क्रिस हिपकिस ने न्यूजीलैंड के ४१वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली
वेलिंगटन, २६ जनवरी। क्रिस हिपकिस ने जेसिडा अर्डेन के पिछले सप्ताह अचानक इस्तीफा देने के बाद न्यूजीलैंड के ४१वें प्रधानमंत्री के रूप में बुधवार को शपथ ग्रहण की। हिपकिस (४४) ने अर्थव्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करने का वादा किया है।