चीन है अमेरिका के लिए बड़ा खतरा : सीसीपी
वाशिंगटन १ मार्च। अमेरिकी कानून निर्माताओं ने चीन को अमेरिका पर ‘अस्तित्व पर खतरा’ करार दिया है। रिपब्लिक पार्टी के बहुमत वाले हाउस ऑफ रिप्रेजेंटिव्स में चीन पर हुई पहली सुनवाई के दौरान अमेरिकी कानून निर्माताओं ने यह बयान दिया।