आज ही के दिन मिला था कैनेडा का पहला कोविड १९ रोगी, मामले को हो गए तीन साल, शीर्ष डॉक्टरों ने शेयर किए अनुभव
टोरंटो, २६ जनवरी। आज ही के दिन से तीन साल पहले अधिकारियों ने ओंटारियो में कोविड-१९ के पहले मामले की पुष्टि की थी। डाक्टरों उस समय के हालात पर और कोविड १९ से निपटने की अपने अनुभवों को साझा किया।