.वॉन शॉपिंग मॉल घटना को लेकर कैनेडा-व्यापी गिरफ्तारी वारंट जारी
टोरंटो,१० फरवरी। पुलिस ने पिछले हफ्ते एक चोरी के वाहन में वॉन शॉपिंग मॉल में जॉयराइड के संबंध में एक मॉन्ट्रियल निवासी आरोपी के ख़िलाफ़ देशव्यापी गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। घटना १ फरवरी की सुबह वॉन मिल्स में हुई।