ट्रक की टक्कर से ऑन ड्यूटी ऑफिसर की मौत, दो हिरासत में
वॉल्सली। आरसीएमपी का कहना है कि शनिवार को दक्षिणी सास्काचेवान में एक टक्कर के बाद एक आरसीएमपी अधिकारी की मौत हो गई और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।26 वर्षीय कांस्टेबल शेल्बी पैटन की ड्यूटी के दौरान मृत्यु
