जंगल की आग बुझाने में लगे फायर फाइटर की मौत
ओंटेरियो,19 जुलाई। प्रांत की एविएशन, फॉरेस्ट फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज (एएफएफईएस) एजेंसी ने कहा कि फोर्ट फ्रांसिस क्षेत्र में पिछले हफ्ते हुई एक चिकित्सा आपात स्थिति के बाद उत्तर-पश्चिमी ओंटारियो में एक वन फायर फाइटर की मौत हो गई है।
