झीहुई का डोपिंग टेस्ट फेल हुआ तो चानू को मिलेगा गोल्ड
नई दिल्ली,26 जुलाई। जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों के दूसरे दिन भारत की स्टार महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। इस इवेंट में चाइना की हाऊ झीहुई ने गोल्ड हासिल किया