ब्लॉकबस्टर साबित हुई वाल्टेयर वीरैय्या, आचार्य और गॉडफादर को भूले दर्शक
चेन्नई,२७ जनवरी। चिरंजीवी की हालिया प्रदर्शित फिल्म वाल्टेयर वीरैय्या बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है। बॉबी कोली द्वारा निर्देशित इस मसाला एंटरटेनमेंट ने दर्शकों के जेहन से चिरंजीवी की पिछली दो असफलताओं—आचार्य और गॉडफादर—भुलाने में सहायता की है।
