अल्काराज, फ्रिट्ज, आंद्रेस्कू मियामी ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे
मियामी गार्डस (फ्लोरिडा),२६ मार्च । कार्लोस अल्काराज ने मियामी ओपन टेनिस में लगातार सेट में जीत दर्ज करके नोवाक जोकोविच की नंबर एक रैंकिंग से दूरी बरकरार रखी। गौरतलब है कि जोकोविच मियामी ओपन में भाग नहीं ले रहे हैं
