अरुणाचल में दो उग्रवादी सुरक्षाकर्मी की हत्या कर जेल से फरार
ईटानगर,२८ मार्च । अरुणाचल प्रदेश में निकी सुमी के नेतृत्व वाले एनएससीएन (के) गुट के दो उग्रवादी ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी की हत्या कर तिरप जिले की खोंसा जेल से फरार हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।