दुबई,१८ मई। डोपिंग निरोधक नियमों का उल्लंघन करने पर दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज ज़ुबैर हम्ज़ा को आईसीसी ने नौ महीने तक क्रिकेट से जुड़ी हर गतिविधि से निलंबित कर दिया है।
हम्ज़ा ने दक्षिण अफ़्रीका के पार्ल में १७ जनवरी २०२२ को टूर्नामेंट के दौरान जो नमूने दिए थे, उनमें प्रतिबंधित पदार्थ फुरोसेमाइड के अंश पाए गए हैं। यह पदार्थ वाडा की प्रतिबंधित लिस्ट में शामिल है।
डोपिंग निरोधक नियमों का उल्लंघन करने पर दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज पर लगा प्रतिबंध
May 18, 2022