3 Views
Rupee slips 3 paise against US dollar

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे फिसला

मुंबई, २२ मार्च। आयातकों और बैंकरों की लिवाली के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया तीन पैसे फिसलकर ८२.६० रुपये प्रति डॉलर रह गया। इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया ८२.५७ रुपये प्रति डॉलर रहा था।
शुरुआती कारोबार में रुपया एक पैसे सुधरकर ८२.५६ रुपये प्रति डॉलर पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। हालांकि सत्र के दौरान लिवाली के दबाव में यह ८२.७० रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले दिवस के ८२.५७ रुपये प्रति डॉलर की तुलना में तीन पैसे फिसलकर ८२.६० रुपये प्रति डॉलर रह गया।

Scroll to Top