ब्रासीलिया,२२ जून। फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानों रोनाल्डो की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। सोमवार की सुबह रोनाल्डो का एक बॉडीगार्ड यह कार लेकर मजोरका जा रहा था। इसी दौरान बॉडीगार्ड ने कार से नियंत्रण खो दिया और यह कार जाकर दीवार से टकरा गई। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो फ़िलहाल मजोरका में छुट्टियां मना रहे हैं। यहां पहाड़ों में घूमने के लिए रोनाल्डो ने बॉडीगार्ड से अपनी कार लाने को कहा था, लेकिन रास्ते में यह कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
उनकी कार का एक्सीडेंट सोमवार की सुबह लगभग ११ बजे हुआ था। रोनाल्डो ने यह कार २०१६ में यूरो कप जीतने के बाद खरीदी थी। आपको बता दें कि रोनाल्डो के पास महंगी कारों का अच्छा खासा कलेक्शन है। उनकी सबसे महंगी कार ६६ करोड़ की है। बुगाटी के अलावा रोनाल्डो के कार कलेक्शन में एस्टन मार्टिन, बेंटली और फरारी मोंजा भी शामिल हैं।
रोनाल्डो की बेशकीमती कार हुई दुर्घटनाग्रस्त
June 22, 2022