नई दिल्ली ,२० जून । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईशान किशन के साथ पारी का आगाज करने वाले रितुराज गायकवाड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसके लिए उनकी जमकर थू-थू भी हो रही है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज का निर्णायक मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रविवार को खेला गया। हालांकि बारिश के चलते मैच का नतीजा नहीं आ सका। महज ३.३ ओवर का ही मैच हो सका, जिसमें भारत ने दो विकेट पर २८ रन बनाए थे। मैच के दौरान ऋतुराज डगआउट में हेलमेट और पैड पहने बैठे हुए थे, तभी एक ग्राउंडस्टाफ उनके पास सेल्फी लेने के लिए पहुंच गया। ऋतुराज ने तुरंत उसे हल्का सा धक्का दिया और दूर होकर बैठने के लिए कहा। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।
सोशल मीडिया पर फैन्स ऋतुराज को काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं। इस सीरीज में ऋतुराज ने पांच मैचों की पांच पारियों में १९.२० की औसत और १३१.५१ के स्ट्राइक रेट से महज ९६ रन बनाए हैं। सीरीज की बात करें तो सीरीज २-२ से बराबरी पर छूटी। पहले दो मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते थे, जबकि तीसरा और चौथा टी२० इंटरनेशनल मैच भारत ने जीता। आखिरी मैच बारिश में धुल गया।
ऋतुराज गायकवाड़ ने सेल्फी लेने आए ग्राउंडस्टाफ को दिया धक्का, वीडियो वायरल
June 20, 2022