टोरंटो,२० जून। कनाडा की एक टेक कंपनी ‘सर्फ़’ ने वादा किया है कि नेट सर्फिंग के दौरान कंपनियों द्वारा आपका जो डेटा शेयर किया जाता है, उस पर न केवल आपका कंट्रोल बढ़ जाएगा बल्कि आप उससे कुछ पैसा भी कमा सकेंगे।
‘सर्फ़’ ने इसी नाम से पिछले साल एक ब्राउज़र एक्सटेंशन लॉन्च किया था। इंटरनेट सर्फिंग करने वाले लोगों को ये पैसे कमाने का मौका देता है।
हालांकि ‘सर्फ़’ अभी अमेरिका और कैनेडा में काफी सीमित रूप से ही उपलब्ध है। यह गूगल को चकमा देकर काम करता है और आपका डेटा रीटेल कंपनियों को सीधे ही बेच देता है।
बदले में ‘सर्फ़’ आपको प्वॉयंट्स ऑफ़र करता है जिसे आप इकट्ठा कर सकते हैं और कुछ चुनिंदा ब्रांड्स के गिफ़्ट कार्ड या डिस्काउंट के बदले इसे खर्च कर सकते हैं। इसके लिए ‘सर्फ़’ ने अभी तक फुट लॉकर, द बॉडी शॉप, क्रॉक्स और डायसन जैसी कंपनियों के साथ समझौता भी किया है।
‘सर्फ़’ का कहना है कि यूज़र के डेटा में उसकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती है, न तो यूज़र का ईमेल अड्रेस और न ही उसके टेलीफोन नंबर शेयर किए जाते हैं और न ही साइन अप करने के लिए अपना नाम ही बताना होता है।
हालांकि ‘सर्फ़’ रजिस्ट्रेशन के दौरान अपने यूज़र से उनकी उम्र, जेंडर और एड्रेस जैसी जानकारी मांगती है लेकिन यूज़र को ये करना ही होगा, ऐसी कोई शर्त नहीं होती है।
कंपनी का विचार है कि उसके यूज़र का डेटा ब्रैंड्स इस्तेमाल कर पाएंगे। जैसे कि किसी शहर में १८ से २४ साल के नौजवान कौन सी वेबसाइट ज़्यादा देखते हैं? इस जानकारी के आधार पर कंपनियां इन उपभोक्ताओं तक अपना विज्ञापन पहुंचा सकेंगी।
वैसे ‘सर्फ़’ ने अभी तक ये नहीं बताया है कि उसका ब्राउज़र एक्सटेंशन इंस्टॉल करने वाला यूज़र सर्फिंग करके कितना पैसा कमा सकता है। हालांकि कंपनी ने यह ज़रूर बताया है कि उसके यूज़र्स को कुल मिलाकर १.२ मिलियन डॉलर की रकम कमाने का मौका मिल रहा है।
‘सर्फ़’ के यूजर्स को एक सहूलियत ये भी है कि वो किस तरह का डेटा शेयर करना चाहते हैं, इसकी लगाम भी अपने हाथ में रख सकते हैं। जैसे कि कुछ वेबसाइट्स जो वो विज़िट करते हैं, लेकिन उसे गोपनीय रखना चाहते हैं तो वो ऐसा कर सकते हैं।
अब सर्फिंग से करें कमाई, कैनेडा-अमेरिका में रहने वालों को मिलेगा मौका
June 20, 2022