नई दिल्ली ,१६ मई । भारत की निकहत जरीन, परवीन और अनामिका ने एकतरफा जीत के साथ तुर्की के शहर इस्तांबुल में जारी १२वीं आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपने-अपने भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया । इन तीनों ने अपनी-अपनी विपक्षी खिलाडिय़ों पर ५-० के अंतर से जीत हासिल की।
इन तीन को लगाकर भारत की सात मुक्केबाज अब क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं। चार ने पहले ही क्वालीफाई किया था। क्वार्टर फाइनल मैच सोमवार को होंगे। रविवार को शिक्षा को हालांकि कड़े मुकाबले मे हार मिली। इस दिन अभी दो और भारतीय मुक्केबाजों को अंतिम-१६ दौर में हिस्सा लेना है।
निकहत, परवीन और अनामिका प्रभावशाली जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में
May 16, 2022