नई दिल्ली ,२१ जून । नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से आज पांचवे दिन पूछताछ होगी। प्रवर्तन निदेशालय के सवालों का जवाब देने के लिए वह ईडी के दफ्तर पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कि यह पांचवा दिन है जब उनसे पूछताछ की जा रही है।
इससे पहले ईडी ने राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में सोमवार को चौथी बार पूछताछ की थी। धनशोधन मामले में करीब १२ घंटे की पूछताछ के बाद कांग्रेस नेता सोमवार देर रात ईडी कार्यालय से निकले। ईडी ने उन्हें मंगलवार को फिर बुलाया था।
ईडी राहुल से अब तक चार दिनों में ४२ घंटे से ज्यादा पूछताछ कर चुकी है। आपको बता दें कि जांच एजेंसी ने इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी २३ जून को पेश होने को कहा है।
कब-कितनी पूछताछ
ईडी ने इस मामले में पिछले सप्ताह राहुल गांधी से लगातार तीन दिन तक पूछताछ की थी। १३ जून को १० घंटे, १४ जून को ११ घंटे और १५ जून को नौ घंटे पूछताछ की गई थी। सोमवार को भी ईडी ने करीब १२ घंटे पूछताछ की है। ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी अब तक राहुल गांधी से ४२ घंटे से ज्यादा पूछताछ कर चुके हैं। ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
नेशनल हेराल्ड केस में आज भी होगी पूछताछ, ईडी दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी
June 21, 2022