नईदिल्ली, २३ जनवरी। किसानों के लिए मोदी सरकार कुछ ना कुछ करती ही रहती है। मोदी सरकार की और से किसानों के लिए एक योजना चलाई जा रही है और उसका नाम पीएम किसान सम्मान निधि है। इस योजना में सरकार की और से किसानों को साल में ६ हजार रुपए दिए जाते है। लेकिन अबकी बार बजट में किसानों को नई सौगात मिल सकती है।
जानकारी सामने आई है कि सरकार अपने आखिरी पूर्ण बजट में किसानों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। खबरों की मानें तो पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को ६,००० रुपये से बढ़ाकर ८,००० रुपये सालाना किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो किसानों के लिए फायदे का सौदा होगा।
कृषि मंत्रालय की ओर से इस बार बजट में बेहतर बनाने की सिफारिश की गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय भी इस योजना के पक्ष में है। ऐसे में अब तक सरकार की और से किसानों को १२ किस्तें मिल चुकी है और अब किसानों को १३वीं किस्त का इंतजार है।
