सिडनी, ०६ नवंबर। ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में रविवार सुबह एक हल्के विमान जाइरोकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट की मौत हो गयी और एक यात्री घायल हो गया।
विक्टोरिया पुलिस के मुताबिक मेलबर्न से लगभग १४५ किमी उत्तर में स्थित गॉलबर्न वियर में स्निपी रोड पर स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह लगभग ०७:१५ बजे एक जाइरोकॉप्टर जमीन पर गिर गया। विमान में दो लोग सवार थे।
उन्होंने बताया कि पायलट की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा घायल यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के वास्तविक कारणों का अभी पता नहीं चला है। पुलिस ने घटना को देखने वाले किसी भी व्यक्ति से संबंधित जानकारी या वीडियो फुटेज उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।
175 Views