नई दिल्ली ,१६ जून । आईसीसी टेस्ट रैंकिग में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट का जलवा फिर से देखने को मिला है। लगातार दो मैचों में दो शतक जडऩे के बाद जो रूट फिर से टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। जो रूट ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्नस लाबुशेन को पछाड़कर फिर से नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है। टेस्ट क्रिकेट में जो रूट पहले भी नंबर वन बल्लेबाज रह चुके हैं और वे काफी समय से टॉप १० में बने हुए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों में जो रूट ने शतकीय पारी खेली। इसी के दम पर वे पहले दूसरे नंबर पर पहुंचे और फिर पहले नंबर पर पहुंच गए।