न्यूयॉर्क ,०३ नवंबर। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने चेतावनी दी है कि अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन धरती पर गिर सकता है। इसे धरती पर गिराने में जरा सी भी लापरवाही बरती गई हो यहां तबाही मच सकती है। नासा के एरोस्पेस सेफ्टी एडवाइजरी पैनल ने इस स्पेस स्टेशन को धरती पर वापस लेने की बात कही है। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन धरती के निचले ऑर्बिट में है।
यह धरती से करीब ४१० किमी दूरी पर तैर रहा है। इसका वजन करीब ४ लाख ५० हजार किलो है, वहीं करीब एक किलोमीटर लंबा है। इसे बनाने में करीब १५ हजार करोड़ डॉलर खर्च हुआ है, इसीलिए इसे धरती की सबसे महंगी चीजों में गिना जाता है। नासा के एयरोस्पेस के सुरक्षा सलाहकार पैनल ने बताया स्पेस स्टेशन को इस तरह से डीऑर्बिट करने की योजना बनाई गई है कि इससे जमीन पर कोई हताहत न हो। स्पेस स्टेशन को डीऑर्बिट करने की नई विधि को ‘स्पेस टग’ के नाम से जाना जा रहा है। यह एक अंतरिक्ष यान है जिसका उपयोग अंतरिक्ष में मौजूद सामान को एक कक्षा से दूसरी कक्षा में स्थानांतरित करने के लिए किया जाता है, लेकिन एजेंसी के पास इस मिशन के लिए बजट की कमी है, उन्होंने अमेरिका की बाइडन सरकार से अपना अंतरिक्ष बजट बढ़ाने की मांग की है।
92 Views