69 Views

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार ६.१ अरब डॉलर घटकर ५९३.५ अरब डॉलर

मुंबई, २७ मई। विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में भारी कमी आने से १९ मई को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार ६.१ अरब डॉलर घटकर ५९३.५ अरब डॉलर रह गया जबकि इसके पिछले सप्ताह यह ३.६ अरब डॉलर बढ़कर ५९९.५ अरब डॉलर रहा था।
रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, १९ मई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति ४.७ अरब डॉलर की गिरावट लेकर ५२४.९ अरब डॉलर पर आ गयी। इसी तरह इस अवधि में स्वर्ण भंडार १.२३ अरब डॉलर कम होकर ४५.१३ अरब डॉलर रह गया।
आलोच्य सप्ताह एसडीआर में १३.७ करोड़ डॉलर की गिरावट आई और यह घटकर १८.३ अरब डॉलर पर आ गया। इसी तरह इस अवधि में आईएमएफ के पास आरक्षित निधि ३.५ करोड़ डॉलर कम होकर ५.१ अरब डॉलर रह गया।

Scroll to Top