ओटावा,२६ अक्टूबर। महीनों से जारी राजनयिक विवाद के बीच भारत ने कैनेडियन नागरिकों के लिए बिजनेस, मेडिकल और कॉन्फ्रेंस संबंधी श्रेणी में फिर से वीजा सेवा शुरू कर दी है। ओटावा में मौजूद भारत के हाई कमिश्नर ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि वीजा सेवा- प्रवेश वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा की श्रेणी में ही शुरू किया गया है।
हाई कमिश्नर ने आगे बयान में कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्थाई तौर पर वीजा देने पर पहले रोक लगाई गई थी। ऐसे में सुरक्षा स्थिति रिव्यू करने के बाद वीजा सर्विस दोबारा से शुरू की गई है। ये फैसला आज से लागू हो गया है।
इस फैसले को ऐसे कदम के रूप में देखा जा रहा है जिससे दोनों देशों के बीच तनाव कम हो सकता है। विज्ञप्ति में कहा गया, ‘उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावास आपातकालीन स्थितियों के मद्देनजर कदम उठाते रहेंगे, जैसा कि वर्तमान में किया जा रहा है।’
इसमें यह भी कहा गया है कि स्थिति को रिव्यू करते हुए आगे के फैसले के बारे में बताया जाएगा। यह कदम ऐसे वक्त उठाया गया है जब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को कहा था कि अगर भारत कैनेडा में अपने राजनयिकों की सुरक्षा में प्रगति देखता है तो वह कैनेडा के लोगों के लिए वीजा सेवाएं ‘‘बहुत जल्द’’ फिर शुरू करने पर विचार कर सकता है।
