नई दिल्ली ,२० जून । काबुल के कर्ते परवां गुरुद्वारे पर कल हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने अफ़ग़ानिस्तान में रह रहे १११ सिखों और हिंदुओं को वीज़ा दिया है।
वरिष्ठ सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर अफगान सिखों और हिंदुओं को वीजा देने के लिए गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया हैं। उन्होंने अभार व्यक्त करते हुए ट्वीटर पर एक वीडियो संदेश जारी किया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, अफगानिस्तान के १११ सिखों और हिंदुओं को तेजी के साथ ई-वीजा के लिए अमित शाह जी को धन्यवाद। इस मुद्दे को प्राथमिकता देने के लिए विदेश मंत्रालय को भी धन्यवाद।
। उल्लेखनीय है कि शनिवार को काबुल में कर्ते परवां गुरुद्वारे पर कल हुए आतंकवादी हमले में एक अफगान सिख श्रद्धालु मारा गया था। इस्लामिक स्टेट खुरासान आतंकी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
भारत ने १११ अफ़ग़ान सिखों और हिंदुओं को दिया वीज़ा
June 20, 2022