127 Views
India achieves revenue deficit target in FY 2022-23

वित्त वर्ष २०२२-२३ में भारत ने राजस्व घाटा लक्ष्य को हासिल किया

नयी दिल्ली, ०१ जून। वित्त वर्ष २०२२-२३ में भारत का राजस्व घाटा जीडीपी के ६.४ प्रतिशत रहने के लक्ष्य को हासिल कर लिया है।
वित्त मंत्रालय द्वारा आज यहां जारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष २०२२-२३ में सरकार की कुल राजस्व प्राप्तियां २४.५६ लाख करोड़ रुपये रहा है जबकि व्यय ४१.८९ लाख करोड़ रुपये रहा है। इसमें राजस्व प्राप्तियां २३.८४ लाख करोड़ रुपये रहा है। इसमें कर राजस्व २०.९७ लाख करोड़ रुपये और गैर कर राजस्व २.८६ लाख करोड़ रुपये रहा है।
सरकार ने मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में १७.३३ लाख करोड़ रुपये के राजस्व घाटा का लक्ष्य रखा था लेकिन बाद में उसे पुनरीक्षित कर १७.५५ लाख करोड़ रुपये कर दिया गया था जो जीडीपी का ६.४ प्रतिशत है।

Scroll to Top