81 Views
Government's announcement on Joshimath disaster, each victim's family will get Rs 1.5 lakh

जोशीमठ आपदा पर सरकार का ऐलान, हर पीड़ित परिवार को मिलेंगे १.५ लाख रुपए

देहरादून, १२ जनवरी। जोशीमठ इस समय में बड़े संकट का सामना कर रहा है। भू-धंसाव से लगातार घरों में दरारें पड़ रही है। वहीं उत्तराखंड सरकार ने प्रभावित परिवारों को १.५ लाख रुपए की अंतरिम राहत देने की घोषणा की। गौरतलब है कि जोशीमठ में अब भी घरों में दरारें पड़ रही हैं और प्रशासन उन घरों को खाली कराने में जुटा है।
सरकार ने बुधवार को जोशीमठ में प्रत्येक प्रभावित परिवार को डेढ़ लाख रुपए की अंतरिम राहत देने की घोषणा की है। पीड़ित परिवारों के शिफ्ट करने पर तुरंत ही उन्हें ५० हजार रुपये दिए जाएंगे। जोशीमठ में अब तक ७२३ घरों में दरारें आ गई हैं। प्रशासन द्वारा १३१ परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने जोशीमठ में एक प्रेस वार्ता के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि भू-धंसाव से प्रभावित भवनों का सर्वे किया जा रहा है। दरारग्रस्त भवनों से लोगों को सुरक्षित स्थान में शिफ्ट किया जा रहा है। प्रभावित परिवारों को अंतरिम सहायता के रूप में १.५ लाख रुपए देंगे, जिसमें ५० हजार रुपए हाउस शिफ्टिंग के लिए और १ लाख रुपए आपदा राहत के लिए अग्रिम रूप से दिए जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top