न्यूयॉर्क,१८ सितंबर। गूगल के सह संस्थापक सर्गेई ब्रिन ने पत्नी निकोल शनाहन को तलाक दे दिया है। निकोल पेशे से एक बिजनेसवुमन और वकील हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शहानन का टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क के साथ अफेयर चल रहा है। हालांकि मस्क और निकोल अफेयर की इन खबरों को झूठा बता चुके हैं।
आपको बता दें कि ब्रिन ने २०२२ में तलाक के लिए अर्जी लगाई थी। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे ठीक एक महीने पहले ही निकोल और मस्क के अफेयर की खबरें वायरल हुई थीं। इस वजह से ब्रिन और मस्क की दोस्ती में भी दरार आ चुकी है।
