Final match between India and England in Under-18 World Cup

अंडर-१८ विश्व कप में भारत और इंग्लैंड के बीच होगा फाइनल मुकाबला

नई दिल्ली,२८ जनवरी । इंग्लैंड की अंडर-१९ महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-१९ महिला टीम को शुक्रवार को खेले गए अंडर-१९ महिला टी२० विश्व कप के दूसरे सेमीफानल में हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ९९ रन का स्कोर बनाया था। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ९६ रन पर ही सिमट गई और ३ रन से मैच हार गई। इंग्लैड और भारत के बीच रविवार को फाइनल मैच खेला जाएगा।
इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज १०७ रनों पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से परशवी चोपड़ा ने सबसे अधिक ३ विकेट झटके। इसके बाद ११० रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत से ही कीवी गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया।
अंडर-१९ महिला टी२० वर्ल्ड कप में अब भारत और इंग्लैंड की टीम खिताब जीतने के लिए रविवार, २९ जनवरी को एक दूसरे का सामना करेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top