86 Views
FBI raids Biden's house again, lawyers say no classified documents found

बाइडेन के घर पर फिर पड़ा एफबीआई का छापा, वकीलों ने कहा – नहीं मिले कोई क्लासीफाइड दस्तावेज

वाशिंगटन, ०२ फरवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के डेलावेयर के रेहोबोथ बीच पर स्थित हाउस की संघीय खुफिया एजेंसी एफबीआई ने बुधवार को तलाशी ली। बाइडेन पर अपने निजी आवास पर गोपनीय दस्तावेज रखने के आरोप लगे हैं, जिसकी तलाशी के लिए एफबीआई वहां पहुंची थी। एफबीआई कोई वारंट लेकर नहीं आई थी और यह तलाशी सहमति से हुई थी। रिपोर्ट में साथ ही बताया गया है कि एफबीआई एजेंट कोई खास चीज़ तलाश कर रहे थे या फिर यह तलाशी अभियान गोपनीय दस्तावेज़ों को लेकर था।
जो बाइडेन के निजी वकील बॉब बाउर ने एक बयान में कहा कि इस तलाशी अभियान में बाइडेन की ओर से पूर्ण समर्थन और सहयोग दिया गया। बाउर ने इससे पहले बताया था कि राष्ट्रपति के वकीलों ने ११ जनवरी को रेहोबोथ और विलमिंगटन स्थित आवास की तलाशी ली थी। बाउर के मुताबिक, उस तलाशी में विलमिंगटन वाले आवास में गोपनीय रिकॉर्ड पाए गए, लेकिन रेहोबोथ में नहीं।
आपको बता दें कि पिछले साल ०२ नवंबर को बाइडेन के निजी वकीलों ने गोपीनीय दस्तावेज पाए थे, जिसके बाद एफबीआई ने नवंबर मध्य में थिंक टैंक ऑफिस की तलाशी ली थी। इसके बाद २० जनवरी को एफबीआई ने बाइडेन के विलमिंगटन स्थित घर की तलाशी ली थी।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिसॉर्ट में गोपनीय दस्तावेज पाए जाने के बाद एफबीआई द्वारा बाइडेन के बीच हाउस की तलाशी लेने की खबर आई थी। एफबीआई एजेंट्स ने पिछले साल ट्रंप के फ्लोरिडा एस्टेट में तलाशी ली थी और वहां १०० से ज्यादा गोपनीय दस्तावेज पाए थी, जिनमें कुछ अत्याधिक गोपनीय श्रेणी में आते थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top