सैन फ्रांसिस्को,०२ जून। स्पेस एक्स और टेस्ला जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क फिर से दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं। एलन मस्क ने लग्जरी ब्रांड टाइकून बर्नार्ड अर्नाल्ट को पछाड़ा। आपको बता दें कि बर्नार्ड अर्नाल्ट की कंपनी एलवीएमएच के शेयरों में बुधवार को २.६ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। जिसके चलते अर्नाल्ट को नुकसान उठाना पड़ा और वह सबसे धनी बिजनेसमैन की लिस्ट में दूसरे स्थान पर खिसक गए। एलवीएमएच लग्जरी ब्रांड जैसे लुई विटॉन, फेंडी और हेनेसी की निर्माता कंपनी है।
इस साल बढ़ती महंगाई से भी अर्नाल्ट को झटका लगा है। बढ़ती महंगाई के चलते लग्जरी ब्रांड की बिक्री में भारी गिरावट आई है। खासकर चीन, जो कि दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है, वहां भी एलवीएमएच की बिक्री में कमी देखी गई है। इसके चलते अप्रैल से एलवीएमएच के शेयरों में करीब १० प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।
वहीं मस्क ने इस साल अपनी संपत्ति में करीब ५३ बिलियन डॉलर का इजाफा किया है। मस्क की संपत्ति में सबसे बड़ा हिस्सा टेस्ला का है, जो कि ७१ प्रतिशत है। मस्क की मौजूदा संपत्ति १९२ बिलियन डॉलर है। वहीं अर्नाल्ट की संपत्ति १८६ बिलियन डॉलर है।
