धृतिः शमो दमः शौचं कारुण्यं वागनिष्ठुरा।धर्म / March 3, 2024 March 3, 2024 धृतिः शमो दमः शौचं कारुण्यं वागनिष्ठुरा। मित्राणाम् चानभिद्रोहः सप्तैताः समिधः श्रियः।। भावार्थ : धैर्य, मन पर अंकुश, इन्द्रियसंयम, पवित्रता, दया, मधुर वाणी और मित्र से द्रोह न करना ये सात चीजें लक्ष्मी अर्थात धन को बढ़ाने वाली हैं।