107 Views
Debt ceiling bill passed in the US Senate

अमेरिकी सीनेट में पास हुआ ऋण सीमा संबंधी विधेयक

वाशिंगटन,०२ जून। अमेरिकी संसद की सीनेट से भी ऋण सीमा को बढ़ाने संबंधी विधेयक पास हो गया। इसके साथ ही अमेरिका का आर्थिक संकट भी टल गया।
सीनेट में ६३ सांसदों ने इस बिल का समर्थन किया और ३६ ने इसके विरोध में वोट किया। आपको बता दें कि अमेरिका के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स ने एक दिन पहले ही विधेयक को मंजूरी दी थी। जिसके बाद इसे संसद के ऊपरी सदन सीनेट में भेजा गया था। सीनेट से बिल पास होने पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने खुशी जाहिर की और संसद की तारीफ की। उन्होंने ये भी कहा कि वह जल्द इस विधेयक पर हस्ताक्षर कर देंगे। राष्ट्रपति बाइडन के हस्ताक्षर होने के बाद यह विधेयक कानून बन जाएगा। शुक्रवार शाम सात बजे जो बाइडन देशवासियों को संबोधित भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस विधेयक के तहत अमेरिका का ऋण सीमा संकट १ जनवरी २०२५ तक टल गया है।

Scroll to Top