टोरंटो,२० जून। कनाडा की संघीय सरकार ने शुक्रवार को एक बिल पेश किया है जिसके तहत उन लोगों को आपराधिक रूप से जिम्मेदार ठहराया जाएगा जो बेहद नशे में किसी और को नुकसान पहुंचाते हैं।
दरअसल कैनेडा मे पिछले कुछ समय से नशे में दूसरे लोगों को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं में वृद्धि हुई है। वर्तमान कानून की खामियों का फायदा उठाकर यह लोग मामूली सज़ा अथवा जुर्माना अदा कर बच जाते हैं। इस बिल के द्वारा उन्हें आपराधिक रूप से जिम्मेदार ठहराया जा सकेगा। विशेषज्ञों ने आशा जताई है कि इस कानून के पास होने पर लोगों में संभावित सजा के प्रति भय पैदा होगा और वे नशे में दूसरे लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।
नशे में नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को जिम्मेदार ठहराने को बिल पेश किया
June 20, 2022