Belgium beat Netherlands to reach final

नीदरलैंड को हराकर बेल्जियम फाइनल में

भुवनेश्वर, २८ जनवरी। गत विश्व चैंपियन बेल्जियम ने तारीख के पन्नों को पलटते हुए एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के सांस रोक देने वाले सेमीफाइनल में गत उपविजेता नीदरलैंड को शूटआउट में ३-२ (फुल टाइम २-२) से मात दी।
कलिंगा स्टेडियम पर हुई इस कांटे की टक्कर में जिप जैनसेन (११वां, ३५वां मिनट) ने नीदरलैंड के लिए दोनों गोल किये, जबकि बेल्जियम के गोल टॉम बून (२६वां) और निकोलस करपेल डे (४४वां मिनट) ने जमाये। शूटआउट में फ्लोरेंट ऑबेल वान, आर्थर डी स्लूवर और विक्टर वेग्नेज़ ने बेल्जियम के लिये गोल किये, जबकि नीदरलैंड की ओर से जॉरिट क्रून और जोनस डी ग्यूस ही गेंद को नेट में पहुंचा सके।
चार साल पहले विश्व कप २०१८ के फाइनल में जब यह दोनों टीमें भिड़ी थीं तब भी बेल्जियम ने नीदरलैंड को शूटआउट में परास्त किया था। पिछले दो विश्व कपों की उपविजेता और विश्व कप २०१० की कांस्य पदक विजेता नीदरलैंड को विश्व कप उठाने के लिये और इंतजार करना होगा। बेल्जियम लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने के लिये रविवार को होने वाले फाइनल में जर्मनी का सामना करेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top