127 Views

लखनऊ, वाराणसी सहित कई बड़े शहरों में एटीएस की ताबड़तोड़ छापेमारी, हिरासत में लिए गए पीएफआई से जुड़े लोग

लखनऊ,०८ मई। उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वॉयड ने एक साथ कई शहरों में रविवार सुबह छापेमारी कर हड़कंप मचा दिया। राजधानी लखनऊ समेत मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी, आजमगढ़ में एटीएस ने एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने मेरठ में थाना लिसाड़ी गेट और मवाना में छापा मारा। छापमारी के दौरान पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े कुछ सदस्यों और अन्य संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जानकारी के मुताबिक सीएए हिंसा से लेकर अन्य राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के नेटवर्क की तलाश करने के लिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
टीम ने इस दौरान पीएफआई से जुड़े सदस्यों और उनकी गतिविधियों की जांच करने के लिए कई लोगों के खातों के लेनदेन और विदेश में फंडिंग के बारे में भी जरूरी जानकारियां भी हासिल करने की कोशिश की। टीम ने लिसाड़ी गेट इलाके से बुलन्दशहर सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अब्दुल खालिक अंसारी और मवाना थाना इलाके के मोहल्ला हीरालाल से मोहम्मद मूसा को एटीएस ने हिरासत में ले लिया था और उनसे पूछताछ की। दरअसल समाजवादी पार्टी से बुलंदशहर का पूर्व महानगर अध्य्क्ष अब्दुल खालिक अंसारी पत्नी का इलाज कराने मेरठ में अपने भाई के घर आया था। इस बात की जानकारी टीम को हुई जिसके पास पहले से उसके पीएफआई से सम्बंध होने के थे पुख्ता इनपुट थे। वह लंबे समय से पीएफआई के साथ जुड़ा हुआ था और इन सभी की सीएए हिंसा में भी संदिग्ध भूमिका रही है। गौरतलब है कि करीब तीन महीने पहले भी एटीएस ने खरखौदा, लिसाड़ीगेट, देहलीगेट सहित कई क्षेत्रों में दबिश दी थी। उस समय भी टीम ने फुरकान, मुनीर, फहीम सहित कई अन्य लोगों को पकड़ा था। एटीएस ने उस दौरान एक अधिवक्ता को भी हिरासत में लिया था जो कि लंबे समय से पीएफआई से जुड़ा हुआ था।

Scroll to Top