162 Views

ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत से रीयल मैड्रिड के करीब पहुंचा एटलेटिको

मैड्रिड,१० अप्रैल। एटलेटिको मैड्रिड ने रविवार को यहां रायो वालेकानो को २-१ से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर चल रहे रीयल मैड्रिड से अब सिर्फ दो अंक पीछे है। एटलेटिको की ओर से पहले हाफ में नेहुएल मोलिना और मारिये हरमोसो ने दो मिनट के भीतर दो गोल दागकर टीम की ११ मैच में नौवीं जीत सुनिश्चित की। रायो को ६२वें मिनट से १० खिलाडिय़ों के साथ खेलना पड़ा जब फ्लोरियन लेजेयुन को मैच से बाहर किया गया। रीयाल मैड्रिड को शनिवार को घरेलू मैदान पर विलारीयाल के खिलाफ २-३ से हार का सामना करना पड़ा था। सोमवार को गिरोना से भिडऩे वाले बार्सीलोना ने शीर्ष पर मजबूत बढ़त बना रखी है। टीम मैड्रिड से १२ जबकि एटलेटिको से १४ अंक आगे है।

Scroll to Top