133 Views
Atiq's brother-in-law Dr. Akhlaq suspended with immediate effect, had given shelter to Guddu

अतीक का बहनोई डॉ. अखलाक तत्काल प्रभाव से सस्पेंड, बमबाज गुड्डू को दी थी पनाह

मेरठ, २६ अप्रैल। माफिया अतीक का बहनोई डॉक्टर अखलाक स्वास्थ्य विभाग से सस्पेंड कर दिया गया है। शासन के आदेश पर मंगलवार को ये बड़ी कार्रवाई हुई है। सीएमओ अखिलेश मोहन ने शासन के निर्देश की पुष्टि की है। आपको बता दें कि डॉ अखलाक मेरठ के भावनपुर सीएससी में तैनात था। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का भी अखलाक पर आरोप लगा था।
डॉक्टर अखलाक की गिरफ्तारी के बाद मेरठ में सीएमओ ने शासन को रिपोर्ट भेजी थी। जिसके बाद शासन की ओर से मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए डॉ.अखलाक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश जारी कर दिए।

Scroll to Top