30 Views

इजरायल-हमास युद्ध के बीच भारत ने दूसरी बार फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए भेजी राहत सामग्री

नईदिल्ली,२० नवंबर ।इजरायल-हमास युद्ध के बीच भारत सरकार ने एक बार फिर गाजा पट्टी में प्रभावित फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए बड़ी मदद भेजी है। रविवार को नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना का दूसरा सी-१७ विमान ३२ टन की सहायता सामग्री लेकर मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ। इस बीच भारत के विदेश मंत्रालय ने युद्ध प्रभावित फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि भारत आगे भी प्रभावित लोगों की मदद करता रहेगा।
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, हम फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे। भारतीय वायुसेना का दूसरा सी-१७ विमान युद्ध प्रभावित फिलिस्तीनियों के लिए ३२ टन राहत सामग्री लेकर मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गया है।इस राहत सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, कंबल, टैंट, कपड़े सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।

Scroll to Top