कानपुर ,१८ जून । In many states including UP, Bihar, Uttarakhand, students are protesting against the Agneepath scheme. In Kanpur, Union Minister Giriraj Singh said that political parties are making this an issue. इस योजना से युवाओं को बहुत फायदा होगा। लेकिन सियासी फायदे के लिए छात्रों को गुमराह किया जा रहा है। इसमें टुकड़े-टुकड़े गैंग का बड़ा हाथ लगता है। केंद्रीय मंत्री शुक्रवार को फजलगंज में बन रही औद्योगिक इकाई टूल रूम का दौरा करने के लिए पहुंचे थे।
गिरिराज सिंह ने कहा ये साफ दिख रहा है कि विपक्ष और टुकड़े टुकड़े गैंग, कैसे स्टूडेंट्स को उकसा रहा है। ये लोग स्टूडेंट्स के कंधों पर बंदूक रखकर केंद्र सरकार पर निशाना साधने की कोशिश कर रहे है। मोदी सरकार देश के विद्यार्थियों का भला चाहती है। तभी तो २१ साल से बढ़ाकर अग्निपथ योजना में उम्र सीमा २३ कर दी गई। वहीं नूपुर शर्मा के मामले में सवाल पूछे जाने पर वह चुप्पी साध गए।
उन्होंने कहा कि इस योजना में युवाओं को बेहतर रोजगार देने की व्यवस्था की गई है। जिसे ये लोग अभी समझ नहीं पा रहे है। हमारी सोच ऐसी है कि चार में से एक को सेना में जॉब मिले। तो बाकी ३ को दूसरे सेक्टर में जॉब मिले। कहा कि राज्य सरकारें वोट बैंक की राजनीती छोड़ें। जो लोग भी हिंसा कर रहे है, उनमें ग़ैर छात्रों को चिह्नित करके राज्य सरकारें कार्रवाई करें। क्योंकि, हमारे छात्र देश की प्रॉपर्टी को नुकसान नहीं पहुंचा सकते।
अग्निपथ योजना : सियासी फायदे के लिए स्टूडेंट्स को कर रहे है गुमराह – गिरिराज सिंह – टूल रूम का संचालन पूरी तरह से शुरु नहीं होने पर जताई नाराजगी
June 18, 2022