99 Views

620.57 अरब डॉलर के नए रिकार्ड स्तर पर पहुंचा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार

नई दिल्ली,7 अगस्त। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 9.427 अरब डॉलर बढ़कर 620.576 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी अपने ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी। विदेशी मुद्रा भंडार 23 जुलाई, 2021 को समाप्त सप्ताह में 1.581 अरब डॉलर घटकर 611.149 अरब डॉलर रह गया था।
रिजर्व बैंक द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, 30 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि की वजह विदेशी मुद्रा संपत्तियों (एफसीए) का बढ़ना था जो समग्र भंडार का प्रमुख घटक है।
इस दौरान एफसीए 8.596 अरब डॉलर बढ़कर 576.224 अरब डॉलर हो गया। डॉलर के लिहाज से बतायी जाने वाली विदेशी मुद्रा संपत्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है।
आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान स्वर्ण (गोल्ड) भंडार 76 करोड़ डॉलर बढ़कर 37.644 अरब डॉलर हो गया। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास मौजूद विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 60 लाख डॉलर बढ़कर 1.552 अरब डॉलर हो गया। रिजर्व बैंक ने बताया कि उक्त अवधि के दौरान आईएमएफ के पास मौजूद भारत का विदेशीमुद्रा भंडार भी 6.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.156 अरब डॉलर हो गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top