98 Views

5 गुना तक बढ़ा भारत से कैनेडा का यात्रा खर्च

ओटावा, 28 अगस्त। भारत से कैनेडा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट बंद किए जाने से अब कैनेडा जाने का खर्च तकरीबन 5 गुना बढ़कर तीन लाख रुपये हो गया है। इस किराए में एक तरफ का टिकट, फूड और क्वारंटाइन पीरियड के दौरान अकोमोडेशन आदि शामिल है। इसके साथ ही इस खर्च में आरटी पीसीआर टेस्ट भी शामिल है। सामान्य दिनों में भारत से कनाडा जाने का खर्च 60,000 रुपए होता था।
गौरतलब है कि भारत से कैनेडा जाने वाले लोगों में अधिकतर स्टूडेंट होते हैं। उन्हें कैनेडा पहुंचने के लिए अब घूम कर यात्रा करनी होगी। कैनेडा ने भारत से सीधी फ्लाइट पर 21 सितंबर 2021 तक के लिए बैन लगा दिया है। इसकी वजह से कैनेडा जाने वाले छात्र कतर, मेक्सिको, मालदीव, सरबिया, यूक्रेन, इथोपिया आदि होकर कैनेडा की यात्रा कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में उन्हें इन एयरपोर्ट पर क्वारंटाइन की अवधि पूरी करनी होती है और साथ में आरटी पीसीआर टेस्ट के जरिए कोरोनावायरस नेगेटिव होने का सबूत देना पड़ता है।
हाल में ही बेंगलुरु के सुजीत कुमार ने दोहा में बुधवार को 3 दिन का क्वारंटाइन पूरा किया। उन्हें क्वारंटाइन की अवधि में रहने के लिए अलग से पैसे खर्च करने पड़े। उन्हें कैनेडा जाने में अभी 7 दिनों का और इंतजार करना पड़ सकता है। कुमार ने कहा, “कैनेडा में भारत के आरटी-पीसीआर टेस्ट स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं। इस वजह से अब कैनेडा जाने वाले लोगों को अपने खर्च पर किसी दूसरे देश में क्वारंटाइन की अवधि बिताने और आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने के बाद यात्रा करनी होती है।”
भारत से कैनेडा के अलावा कुछ अन्य जगहों का किराया भी बेतहाशा बढ़ गया है। नई दिल्ली से लंदन तक का एक तरफ का हवाई किराया 4 लाख रुपये के करीब पहुंच चुका है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव गुप्ता ने शनिवार को इसके बारे में एक ट्वीट किया और बताया कि 26 अगस्त की तारीख पर दिल्ली से लंदन जाने का एक तरफा किराया 3.95 लाख रुपये हो गया है। यह प्रथम श्रेणी का किराया नहीं है, बल्कि ब्रिटिश एयरवेज के इकोनॉमी क्लास का किराया है।
नई दिल्ली से दुबई के लिए टिकट के दाम करीब 20 हजार से 30 हजार रुपये के बीच पहुंच चुके हैं। वहीं मुंबई-दुबई के बीच टिकट के दाम 36 हजार रुपये से अधिक हो चुके हैं। कोच्चि से यूएई की यात्रा का खर्च 22 हजार रुपये से अधिक है। एक ट्रैवल एंड टूरिज्म कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों के ट्रैफिक को सामान्य होने और किराया 8-12 हजार के स्तर पर वापस आने में अभी 15-20 दिन और लग सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top