2 Views
406 cities in India connected with Jio True 5G

जियो ट्रू ५जी से भारत के ४०६ शहर हुए कनेक्ट

नयी दिल्ली, २२ मार्च। रिलायंस जियो की ट्रू ५जी सेवा अब देश के ४०६ शहरों में पहुंच गई है। ४०० से अधिक शहरों में ट्रू ५जी नेटवर्क लॉन्च करने वाली जियो देश की पहली कंपनी बन गई है। नए लॉन्च किए गए अधिकांश शहरों में ५जी लॉन्च करने वाला रिलायंस जियो पहला टेलीकॉम ऑपरेटर है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि १६ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के ४१ नए शहर जियो ट्रू ५जी से जुड़ गए। नए जुड़े शहरों की लिस्ट में आंध्र प्रदेश के अदोनी, बडवेल, चिलकालुरिपेट, गुडिवाड़ा, कादिरी, नरसापुर, रायचोटी, श्रीकालहस्ती, ताडेपल्लीगुडेम, गोवा का मडगांव, हरियाणा के फतेहाबाद, गोहाना, हांसी, नारनौल, पलवल, हिमाचल प्रदेश का पोंटा साहिब, जम्मू और कश्मीर का राजौरी, झारखंड का दुमका, कर्नाटक का रॉबर्टसनपेट, केरल के कान्हांगड, नेदुमंगड, तलिपरम्बा, थालास्सेरी, थिरुवल्ला, मध्य प्रदेश के बैतूल, देवास, विदिशा, महाराष्ट्र के भंडारा, वर्धा, मिजोरम का लुंगलेई, ओडिशा के ब्यासनगर, रायगड़ा, पंजाब का होशियारपुर, राजस्थान का टोंक, तमिलनाडु के कराईकुडी, कृष्णागिरि, रानीपेट, थेनी अल्लीनगरम, उधगमंडलम, वनियामबाड़ी और त्रिपुरा का कुमारघाट शामिल हैं।
कंपनी ने दावा किया है कि जियो किसी भी नए शहर में तभी ट्रू ५जी का रोलआउट करता है जब वहां पर्याप्त रूप से ५जी का कवरेज मिलने लगता है। लाखों यूजर्स जियो ट्रू ५जी का इस्तेमाल कर रहे हैं और ग्राहकों के फीडबैक के आधार पर कंपनी दुनिया का सबसे बेहतरीन ५जी नेटवर्क खड़ा करने की कोशिश कर रही है।

Scroll to Top