टोरंटो ने आवास संकट से निपटने के लिए ६५,००० रेंट कंट्रोल मकान बनाने का लिया संकल्प
टोरंटो,०९ नवंबर। टोरंटो सिटी काउंसिल ने एक महत्वाकांक्षी नई किफायती आवास योजना का समर्थन किया है, जिसके तहत २०३० तक ६५,००० किराया-नियंत्रित (रेंट कंट्रोल) मकानों का निर्माण किया जाएगा। लेकिन अभी भी इसमें अरबों डॉलर की फंडिंग की कमी है।
