69 Views

सीरम कंपनी ब्रिटेन में करेगी ढ़ाई हजार करोड़ का निवेश

लंदन। वैक्‍सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ब्रिटेन में बड़ा निवेश करने की तैयारी कर रही है। यह रकम 2500 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है कि भविष्य में सीरम इंस्टीट्यूट यूके में वैक्सीन भी बना सकता है। बता दें कि मंगलवार को पीएम मोदी और उनके ब्रितानी समकक्ष बोरिस जॉनसन की वर्चुअल मीटिंग से पहले यह ऐलान किया गया है। पीएम जॉनसन के कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट ने बताया कि 240 मिलियन पाउंड (2460 करोड़ रुपये) के प्रोजेक्ट में क्लिनिकल ट्रायल, रिसर्च और संभवत: वैक्सीन निर्माण भी शामिल हो सकता है। सीरम इंस्टिट्यूट मात्रा के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी है। डाउनिंग स्ट्रीट के बयान पर नजर डालें तो एसआाईआई की यह योजना भारत के साथ एक अरब डॉलर के व्यापार समझौते का हिस्सा है और इससे करीब 6 हजार 500 नौकरियों के अवसर मिलेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top