90 Views

लापता विमान का मलबा रूस में समुद्र तट पर मिला, 28 लोग थे सवार

मास्‍को। मंगलवार को लापता हुए विमान का मलबा रूस के सुदूर पूर्वी इलाके ओखोत्स्क समुद्र तट पर मिला। विमान का हिस्सा उस हवाईअड्डे के रनवे से पांच किलोमीटर दूर ओखोत्स्क समुद्र तट देखा गया। इसी रनवे पर विमान को उतरना था, लेकिन पांच किमी दूर ही यह हादसा हो गया। इस विमान में पेत्रोपावलोव्स्क-कमचात्स्की से पलाना शहर के लिए 22 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों ने उड़ान भरी थी। यह एंतोनोव एएन-26 विमान उतरने से पहले रडार से लापता हो गया था। एक एजेंसी के अनुसार विमान का मुख्य हिस्सा समुद्र तट के पास जमीन पर देखा गया है। अन्‍य हिस्‍सा टूट गया। विमान में सवार एक भी यात्री जिंदा नहीं बच पाया है। विमान कमचात्का एविएशन एंटरप्राइज कंपनी का होना बताया जा रहा है। रूसी सरकारी समाचार एजेंसी तास की खबर के अनुसार विमान 1982 से सेवा में था। उधर विमान कंपनी और सरकारी की ओर से हादसे की जांच शुरू करा दी जाएगी। विमान एक समुद्री चट्टान से टकरा गया था। बताया जा रहा है कि रास्‍ता बदलने के कारण यह चट्टान रास्‍ते में आ गई और टकरा गई। कमचात्का सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि विमान उतरने वाला था तभी पलाना के हवाई अड्डे से लगभग 10 किलोमीटर (छह मील) दूर उससे संपर्क टूट गया। पलाना की स्थानीय सरकार के प्रमुख ओल्गा मोखिरेवा विमान में सवार हुए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top