73 Views

महाकुंभ : हरिद्वार में 2483 लोगों को कोरोना, 49 संत हुए संक्रमित

हरिद्वार। हरिद्वार में चल रहे कुंभ में कोरोना की नजर लग गई है। बृहस्पतिवार को भी श्रीपंचदशनाम जूना, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी और श्री पंचदशनाम आह्वान अखाड़े के नौ संतों को कोरोना संक्रमण हो गया है। अब तक 49 संत संक्रमित हो चुके हैंत्र वहीं कुंभ के दौरान करीब  2483 लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है। इनमें आईआईटी रुड़की में सबसे अधिक 42, भेल में 29, खानपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 14, शिवालिक नगर में 11, आरसीआई रुड़की में 8, पूर्वी दीन दयाल रुड़की में 5, जूना अखाड़े में 4, श्री निरंजनी अखाड़ा में 3 और आह्वान अखाड़े में 2 संतों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ. एसके झा ने बताया कि जिले में 31 हजार श्रद्धालुओं की रैपिड जांच की गई। 2351 लोगों की आरटी-पीसीआर सैंपल लिए गए हैं। वहीं, 42 लोगों की ट्रूनेट जांच की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top