95 Views

पीएम मोदी मेरे सबसे भरोसेमंद दोस्तों में से एक: शिंजो आबे

नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने पीएम मोदी को अपने सबसे भरोसेमंद दोस्तों मंी से एक बताया है। पीएम मोदी के जापान दौरे के दौरान एक न्यूजपेपर को दिए गए मेसेज में आबे ने कहा कि भारत एक वैश्विक शक्ति के रूप में क्षेत्र और दुनिया की समृद्धि के रास्ते पर लेकर चल रहा है। आबे ने कहा कि वह स्वतंत्र और ओपन हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने की दिशा में काम करने को इच्छुक हैं। आबे ने कहा कि जिस दिन मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन दौड़ेगी वह दिन भारत-जापान की दोस्ती का चमकता हुआ संकेत होगा।
मोदी को भारत का उत्कृष्ट नेता बताते हुए आबे ने कहा कि उनका हमेशा मानना है कि जापान और भारत के संबंध में दुनिया को बहुत कुछ दे सकने की क्षमता है। आपको बता दें कि पीएम मोदी जापान के दो दिवसीय दौरे पर हैं। जापान के पीएम शिंजो आबे ने इसी संदर्भ में ये बातें कहीं हैं। आबे ने कहा कि जापान और भारत के बीच सुरक्षा, निवेश, सूचना प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यावरण और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में सहयोग और आगे बढ़ेगा। आबे ने कहा कि जापान भारत के आर्थिक विकास और पीएम मोदी के मेक इन इंडिया प्रयास को अपना समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है। आबे ने कहा, ‘हम सभी क्षेत्रों में अच्छी स्थिति में हैं और जापान भारत की आर्थिक वृद्धि और उसकी (जापान की) विश्व अग्रणी तकनीकों का इस्तेमाल कर हाई-स्पीड रेल, भूमिगत मार्गों एवं अन्य अवसंरचनाओं के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी की मेक-इन-इंडिया पहल को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।’ आबे ने कहा कि जिस दिन सहयोग के माध्यम से जापानी शिंकनसेन बुलेट ट्रेनें मुंबई से अहमदाबाद के बीच दौड़ेंगी वह दिन भारत-जापान की भविष्य में दोस्ती का चमकता हुआ संकेत होगा। जापानी नेता के संदेश में कहा गया, ‘कल से जापान के दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी मेरे सबसे भरोसेमंद दोस्तों में से एक हैं। पूरी जापान सरकार की ओर से गर्मजोशी से उनका स्वागत करना मेरा सौभाग्य है।’ आबे ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर मैं खुले एवं मुक्त हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के लिए जापान-भारत के सहयोग को मजबूत करना चाहूंगा।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top