76 Views

तालिबान का अफगानिस्तान फतेह का प्लान जानकर अमेरिका भी हैरान

काबुल, 22 जुलाई। अफगानिस्तान में अमेरिका से ना वापस जाने के बाद तालिबान लगातार अब कब्जा बढ़ाता जा रहा है। अब उसके नए प्लान को जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे। खुद अमेरिका भी तालिबान के प्लान पर हैरान है। क्योंकि तालिबान बिना कब्जा किए ही अफगानिस्तान फतह की तैयारी कर रहा है। ऐसे में अफगानिस्तान की अशरफ गनी सरकार ज्यादा दिनों तक सत्ता पर काबिज नहीं रहने वाली है। बताया जा रहा है कि सीमा से होने वाले व्यापार के जरिए तालिबान अपनी आमदनी बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद तालिबान के लड़ाके बिना लड़ाई के ही जीत हासिल करने की तैयारी में हैं। तालिबान अब काबुल की सरकार की तुलना में अफगानिस्तान के बॉर्डर पोस्ट पर कहीं मजबूती से कब्जा करके बैठा हुआ है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यह आतंकी संगठन ज्यादा संघर्ष के बिना ही देश पर रणनीतिक रूप से कब्जा जमाने की तैयारी में है। बॉर्डर पोस्ट पर तालिबान के कारण व्यापार थम सा गया है। ऐसे में अफगान सरकार को राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके अलावा आपूर्ति के बाधित होने से राजधानी काबुल में खाने-पीने जैसी चीजों की भी कमी होने लगी है। तालिबान के इस रणनीति को देख अमेरिका भी हैरान हो उठा है। ऐसे में तालिबान जल्द ही अफगानिस्तान पर अपना अधिकार जमा सकता है। वही वहां की सरकार के लिए मुसीबत बढ़ सकती है। आपको बता दें कि तालिबान पाकिस्तान ईरान ताजिकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान को जोड़ने वाले हेरात, फरहा, कंधार, कुंदुज, तखर और बदख्शां प्रांतों में कई बड़े हाईवे और बॉर्डर पोस्ट पर अपना अधिकार जमाए बैठा है। इन रास्तों से 2.9 बिलियन डॉलर का आयात-निर्यात किया जाता है। अमेरिकी सेना के कई विशेषज्ञों ने भी तालिबान की बढ़ती ताकत को लेकर चेतावनी दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top