98 Views

जाधव की गेंदबाजी में सफलता का राज, नेट पर नहीं करते अधिक गेंदबाजी

दुबई। कामचलाऊ स्पिनर केदार जाधव में अहम मौकों पर विकेट चटकाने की क्षमता है और इस भारतीय स्पिनर ने अपनी इस सफलता का श्रेय नेट पर अधिक गेंदबाजी नहीं करने को दिया। पैर की मांसपेशियों में खिंचाव से उबरने के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे जाधव ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में 3 विकेट चटकाए। भारत की ओर से 42 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले जाधव ने कहा, ‘मैं नेट्स पर अधिक गेंदबाजी नहीं करता। ईमानदारी से कहूं, तो मैच से पहले अभ्यास सत्र में मैं कुछ ही ओवर फेंकता हूं। मुझे लगता है कि अगर नेट सत्र में मैं अपनी गेंदबाजी पर काम करने का प्रयास करता हूं, तो इसमें जो भी कुछ अलग चीज है वह खत्म हो सकती है। इसलिए मैं अपनी सीमा में रहता हूं।’ जाधव ने साथ ही याद किया कि किस तरह 2016 में जब पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यू जीलैंड के खिलाफ उन्हें गेंद थमाई, तो उनके अंदर का गेंदबाज सामने आया। उन्होंने कहा, ‘धोनी भाई ने जब से न्यू जीलैंड के खिलाफ उस मैच में मुझे गेंदबाजी के लिए कहा तब से मेरा जीवन पूरी तरह से बदल गया।’ विकेट हासिल करने की क्षमता का कारण पूछने पर जाधव ने कहा, ‘हम वह करने का प्रयास करते हैं, जिसकी हमारे से उम्मीद की जा रही है- सही विभाग में गेंदबाजी करना, जब क्षेत्ररक्षक सर्कल में हो, तो दबाव बनाए रखना। अगर हम प्रक्रिया पर कायम रहें तो नतीजे अपने आप मिलते हैं और मुझे लगता है कि यही हो रहा है।’
जाधव ने कहा कि अप्रैल में सर्जरी के बाद फिटनेस प्रक्रिया में बदलाव से उन्हें बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद मिली। इस बल्लेबाज ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सर्जरी के बाद मेरी फिटनेस में सुधार हुआ और पिछले चार महीने में मैंने ट्रेनिंग और फिटनेस के बारे में काफी सीखा।’ उन्होंने कहा, ‘इससे पहले मैं जब भी रिहैबिलिटेशन करता था, तो मैं खेलना शुरू कर देता था। सोचता था कि यह समस्या दोबारा नहीं आएगी। कई बार मैं अपना नियमित अभ्यास भी नहीं करता था लेकिन अब मैं चाहे जैसा भी महसूस कर रहा हूं, मैं अपने दिन की शुरुआत जिम या दौड़ के साथ ही करता हूं।’ भारत को रविवार को एक बार फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है और उस संदर्भ में जाधव ने कहा, ‘भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा रोमांचक होते हैं, हम जीते और अच्छा महसूस कर रहे हैं लेकिन हम प्रत्येक टीम के साथ इसी जज्बे के साथ खेलते हैं।’ जाधव ने अर्धशतक जड़ने वाले कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की और पूर्व कप्तान कपिल देव के इस सुझाव को सही बताया कि नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में उनके जैसे खिलाड़ियों के पास अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने का मौका है। इस बल्लेबाज ने हालांकि कहा कि निश्चित तौर पर कोहली की कमी खल रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top