89 Views

छात्राओं पर भद्दे कॉमेंट कर निलंबित हुए प्रफेसर का डांस विडियो वायरल

वाराणसी। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के जंतु विज्ञान विभाग की छात्राओं पर भद्दे कॉमेंट करने के आरोपी प्रफेसर को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। वहीं गुरुवार को आरोपी प्रफेसर का एक विडियो सामने आया है, जिसमें वह छात्र-छात्राओं के सामने डांस करते दिख रहे हैं। स्टूडेंट ताली बजा रहे हैं…हंस रहे हैं और प्रफेसर साहब पूरी मस्ती में झूम रहे हैं। यह विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि जंतु विज्ञान विभाग की बीएससी पांचवें सेमेस्टर की छात्राओं ने प्रफेसर पर शैक्षणिक टूर के दौरान अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत कुलपति से की थी। बीएचयू के कुलपति प्रफेसर राकेश भटनागर ने बुधवार को आरोपी प्रफेसर का निलंबन का आदेश जारी करते हुए कहा कि जांच जारी रहने तक वह निलंबित रहेंगे। रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अब आरोपी प्रफेसर का डांस करते हुए विडियो वायरल हो रहा है। विडियो में दिख रहा है कि छात्र-छात्राओं के सामने बरमूडा और टीशर्ट में प्रफेसर साहब मस्ती में थिरक रहे हैं। छात्र बार-बार हंसते हुए कहते हैं, सर शर्माने से कुछ नहीं होगा….और फिर प्रफेसर साहब और तेज थिरकना शुरू कर देते हैं। इस दौरान कई छात्र भी उनके साथ डांस करते दिख रहे हैं। दरअसल, बीएससी ऑनर्स की छात्राओं का कहना था कि भुवनेश्वर के शैक्षणिक भ्रमण के दौरान अभिभावक बनकर गए प्रफेसर की हरकतों को देखकर वे स्तब्ध रह गई थीं। छात्राओं की शिकायत के बाद कुलपति के निर्देश पर विमिंज ग्रीवांस सेल मामले की जांच कर रहा है। मंगलवार दोपहर को कुलपति कार्यालय पहुंचे प्रफेसर चौबे ने मामले में अपनी सफाई भी कुलपति को दे दी है। लेकिन कुलपति ने आरोपों की जांच का हवाला देते हुए कार्रवाई की बात कही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top